सही अथवा गलत बताइये

(क) केशव के घर में छज्जे पर एक गौरैया ने अंडे दिए थे।
(ख) उनको देखने में दोनों बच्चों को बहुत ही गुस्सा आता था।
(ग) दोनों ने निश्चय किया कि छज्जे पर थोड़ा सा दाना रख दिया जाए।
(घ) आखिर यह निश्चय हुआ कि घोंसले को तोड़कर फेंक देना चाहिए।
(ङ) श्यामा दोनों हाथों से स्टूल को पकड़े हुए थी।
(च) केशव ने ज्यों ही दीवार के बढ़े हुए छज्जे पर हाथ रखा दोनों कबूतर उड़ गए।
(छ) केशव ने टोकरी के नीचे कुछ भी नहीं रखा।

Right

Wrong